
सक्ती। आखिरकार भूपेश बघेल ने साबित कर ही दिया कि वे छत्तीसगढ़ और छत्तीगढियाओं के हितैषी हैं, साथ ही प्रदेश की प्रगति का दूसरा नाम हैं। उक्त बातें नगर के पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेसी ईश्वर लोधी ने बजट छत्तीसगढ़ के आने के बाद कहीं।
श्री लोधी ने कहा कि भूपेश बघेल अब सिर्फ कांग्रेसी नेता व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक विचार बन गए। भूपेश बघेल हर परिस्थिति में अडिग और प्रदेश के विकासपुरुष हैं, 2018 के बाद से प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि आई है। पार्षद लोधी ने आगे कहा कि किसानों के हितैषी होने के साथ साथ अब भूपेश जनता के सबसे बड़े नायक बन गए हैं। श्री लोधी ने आगे कहा कि विस चुनाव 2018 के अपने प्रतिज्ञा पत्र के अनुरूप भूपेश जी ने सभी वायदों को पूरा किया है, और आज के बजट में यह साबित हो गया कि भूपेश हैं तो जनता का भरोसा है। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की सबसे महत्ती मांग पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से जहां अधिकारी कर्मचारी खुश हैं वहीं उनका पूरा परिवार भी आज त्यौहार मना रहा है। भूपेश बघेल का बजट प्रदेश में त्यौहारी माहौल लेकर आया है। हर वर्ग, उम्र और तबके के लिए भूपेश बजट आशा उम्मीद और विकास की डगर को प्रशस्त करता है। श्री लोधी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, अस्मिता और समृद्धि के भूपेश ने आज वो काम किया जो आने वाले कई दशकों तक याद किया जाएगा। भूपेश बघेल ने यह बता दिया कि वो सच्चे और कट्टर छत्तीसगढ़िया हैं, और प्रदेश की राजनीति में उनकी सोंच एक मील का पत्थर साबित होगी। किसान, युवा, बेरोजगार, भूमिहीन, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी सहित हर उस वर्ग को ध्यान में रखा गया है जो अपने मताधिकार से कांग्रेस को सत्ता में लाया है, और कांग्रेस पर जो जनता ने विश्वास जताया था उसे भूपेश सरकार ने पूरा किया है। श्री लोधी ने आगे कहा कि कका शब्द को आज भूपेश ने सार्थक किया है और साबित भी किया कि कका पिता तुल्य है और अपने जनता से रिश्तों को पूरी ईमानदारी से निभाया है। श्री लोधी ने आगे कहा कि हमें गर्व है कि कांग्रेस में भूपेश बघेल है जो अपनी माटी को अपने सर आंखों में सजाएं और संजोए हुए है। छत्तीसगढ़ का बजट पूरे देश के सभी प्रदेशों के लिए एक मिसाल कायम करेगा, और भूपेश जैसी सोंच को पूरे देश मे लागू किया जाएगा। श्री लोधी ने आगे कहा कि भूपेश अब एक व्यक्ति नहीं छत्तीसगढ़ में एक विचार बन गया है, जहां भी विकास और जनहितों की बात आएगी वहां भूपेश को जरूर याद किया जाएगा।