‘ना शादी, ना बच्चे, न ही सत्ता के भोगी है। जिसे देख गुंडे कांपे, वो उत्तर प्रदेश के योगी है’: कंगना रनौत
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 4 राज्यों में जीत हासिल की है। जी हाँ, यूपी में एक बार फिर बीजेपी जीत का परचम लहराया है। ऐसे में हर तरफ से मुख्यमंत्री योगी को बधाइयां मिल रही है। अब तक योगी आदित्यनाथ के यूपी जीतने पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है।
जी हाँ, इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हुईं हैं। उन्होंने भी भाजपा को चार राज्यों गोवा, मणीपुर, उत्तर प्रदेश और उत्ताराखंड में चुनाव जीतने पर बधाई दी है। केवल यही नहीं बल्कि कंगना ने योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। आप देख सकते हैं कंगना ने योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है, ‘ना शादी, ना बच्चे, न ही सत्ता के भोगी है। जिसे देख गुंडे कांपे, वो उत्तर प्रदेश के योगी है। सारे देश को बहुत बहुत बधाई।’
आप सभी को बता दें कि कंगना ऐसी अदाकारा हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। जी हाँ और वह मोदी और योगी के समर्थन में भी अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। काम के बारे में बात करें तो कंगना इन दिनों रियलिटी शो ‘लॉक अप’ होस्ट करती नजर आ रही हैं।