आप की आवाज
*लोक अदालत का होगा बहिष्कार, न्यायालय में प्रशासनिक हस्तक्षेप से नाराजगी
*5 अधिवक्ताओं के खिलाफ एससी एसटी वा एक्ट का मामला किया गया था दर्ज
*प्रदेश के कई जिलों में भी हो सकता है लोक अदालत का बहिष्कार
रायगढ़=== जिला न्यायालय रायगढ़ में शनिवार को आयोजित होने वाले लोक अदालत का रायगढ़ जिले के अधिवक्ता बहिष्कार करेंगे। बताया जा रहा है कि न्यायालय में प्रशासनिक हस्तक्षेप के विरोध में अधिवक्ताओं की ओर से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 11 फरवरी को रायगढ़ तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं एवं वहां के नायब तहसीलदार वह कुछ कर्मचारियों के मध्य कथित रूप से झूमा झटकी हुई थी। ऐसे में चक्रधर नगर पुलिस ने 5 अधिवक्ताओं पर एसटी एससी एक्ट और बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया था जिसके बाद 4 अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी भी की गई थी। बिना जांच के की गई इस कार्रवाई के विरोध में न केवल रायगढ़ जिले के अधिवक्ता बल्कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ता 11 फरवरी से आंदोलनरत हैं।
गिरफ्तार किए गए अधिवक्ताओं की रायगढ़ में जमानत के दौरान कुछ अधिवक्ताओं को जमानत नहीं दिया जाना जबकि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कुछ अन्य अधिवक्ताओं को जमानत दे दिए जाने का आरोप न्यायपालिका एवं कार्यपालिका की सीमा और प्रतिष्ठा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रशासनिक भ्रष्टाचार के विरोध में लगभग 1 माह से चल रहे इस आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के क्रम में लोक अदालत से भी सभी अधिवक्ता विरत रहेंगे यह बात अधिवक्ताओं के बीच से आ रही है।
प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लोक अदालतों का होगा बहिष्कार
रायगढ़ जिला सहित प्रदेश के अन्य जिला न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बहिष्कार का प्रदेशभर के अधिवक्ता मन बना चुके हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि रायगढ़ के अलावा प्रदेश के किन -किन जिलों के अधिवक्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई एवं न्यायालय में प्रशासनिक हस्तक्षेप के मुद्दे पर लोक अदालत का स्वागत करते हैं या बहिष्कार करते हैं।