आप की आवाज
*भ्रष्टाचार की झांकी के साथ रविवार को रायगढ़ में निकलेगी बाइक रैली*
*जिला अधिवक्ता संघर्ष समिति का ऐलान*
रायगढ़== जिला अधिवक्ता संघर्ष समिति की ओर से रविवार 13 मार्च को भ्रष्टाचार की झांकी के साथ-साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में रायगढ़ जिले के सैकड़ों अधिवक्ता शामिल होंगे। जिला मुख्यालय के अलावा तहसील अधिवक्ता संघों को भी इस रैली में भाग लेने के लिए बुलवाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सीताराम जाटवर एवं सह संयोजक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के क्रम में रविवार को एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी इस रैली का मुख्य आकर्षण भ्रष्टाचार की झांकी होगी, जिसमें राजस्व न्यायालय में हो रहे भ्रष्टाचार को प्रदर्शित किया जाएगा। यह रैली रायगढ़ न्यायालय के समीप स्थित अंबेडकर चौक से शुरू होकर पूरे शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*सभी तहसील अधिवक्ता संघों से रैली में शामिल होने की अपील*
जिला स्तरीय संघर्ष समिति की ओर से न केवल रायगढ़ बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों से बल्कि जिले के सभी तहसील अधिवक्ता संघ से यह अपील की गई है कि सभी एकजुट होकर 13 मार्च रविवार को रायगढ़ धरना स्थल पहुंचे और दोपहर 12:00 बजे आयोजित होने वाले इस रैली में भाग लें।