हेल्थ विभाग में निकली बम्पर भर्तियां, 51000 तक मिलेगी सैलरी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इसके (HPCL Recruitment 2022) लिए HPCL ने चीफ मैनेजर/ डिप्टी जनरल मैनेजर सहित 25 मैनेजर के पदों पर भर्ती (HPCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स HPCL के ऑफिशियल पोर्टल hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.hindustanpetroleum.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://hindustanpetroleum.com/images/pdf/Final_RD_Advertisement के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन (HPCL Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 14 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 18 अप्रैल 2022
पदों का विवरण:-
मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक – इंजन: 01
मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक-संक्षारण अनुसंधान: 01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल्स रिसर्च: 01
मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक विश्लेषणात्मक: 02
असिस्टेंट मैनेजर/ मैनेजर-पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर: 03
असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर – इंजन: 01
सहायक प्रबंधक / प्रबंधक – उपन्यास पृथक्करण: 02
असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर- कैटालिस्ट स्केल-अप: 02
वरिष्ठ अधिकारी – पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर: 03
वरिष्ठ अधिकारी इंजन: 03
सीनियर ऑफिसर-बैटरी रिसर्च: 01
वरिष्ठ अधिकारी – उपन्यास पृथक्करण: 02
सीनियर ऑफिसर – रेजिड अपग्रेडेशन: 01
सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल्स रिसर्च: 01
सीनियर ऑफिसर-एनालिटिकल: 01
शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 27 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान:-
A- 60000-180000 रुपये
B- 70000-200000 रुपये
C- 80000-220000 रुपये
E-100000-260000 रुपये
F- 120000-280000 रुपये