
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–17.3.22
पखांजूर–
सर्व आदिवासी समाज व अन्य संगठनों द्वारा तेंदूपत्ता के दाम बढ़ाने, भुगतान नगद करने के साथ-साथ वर्ष 2018 से पत्ता का रूका बोनस दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को पखांजूर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। रैली निकाल आदिवासी समाज के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर को राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य संगठन के लोग भी उपस्थित थे।तेंदूपत्ता का दाम बढ़ाने रूका बोनस का भुगतान और विगत वर्ष की तहर इस वर्ष भी पत्ता की राशि का नगद भुगतान करने की मांग को लेकर आज पखांजूर के नया बाजार में सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना के बाद समाज द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जो अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप गया।
इस धरना में समाज द्वारा तेंदूपत्ता का वतर्मान में चार हजार रुपये मानक बोरा की राशि बढ़ाकर 12 हजार रुपये मानक बोरा करने के साथ ही वर्ष 2018 के बाद से शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहकों को बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। इस राशि के भुगतान की भी मांग की गई और विगत वर्ष की तहर इस वर्ष भी पत्ता की राशि का नगत भुगतान की मांग की गई। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सियाराम पुड़ो ने कहा की पत्ता आदिवासियों की आय का सबसे बड़ा साधन है, शासन इसका रेट बढ़ाए ताकि आदिवासी समाज जो पत्ता तोड़ने का काम करता है उसे लाभ मिल सके। इस अवसर पर मैनी कचलामी, सुकालू नुरूटी, के कोरचा, रामु गुंडरु, सुखरंजन उसेंडी, गज्जू पददा, सोनसाय मिम्मा, गिरीश परमानिक, मन्नाू कवाची, मैनु पोटाई, दुखुराम नरेटी, समेत हजारों की संख्या में आदिवासी समाज समेत अन्य समाज व संगठन के लोग उपस्थित थे।