
पन्ना: जिले के रैपुरा थाने क्षेत्र के ग्राम पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खाना नहीं देने पर पड़ोसी ने अपने पड़ोसी के मासूम बेटे की हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया।
हीं, इस घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। सूचना पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुनीम अपने पड़ोस में रहने वाले 7 वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। बता दें कि पन्ना जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।