
विधायक ने विधानसभा में उठाया प्रश्न रायगढ़ बाईपास निर्माण स्वीकृति का मामला
आप की आवाज
*विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा में उठाया रायगढ़ बायपास निर्माण स्वीकृति का मामला
रायगढ़ ===विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान रायगढ़ के पूर्वी छोर में बायपास निर्माण की स्वीकृति का मामला उठाया है।उन्होंने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रायगढ़ शहर के पूर्वी दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग 200 रायपुर -रायगढ़ कनकतुरा ओड़िशा से रायगढ़ -जामगांव मार्ग एवं रायगढ़ बंगुरसिया मार्ग होकर रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग को जोड़ने के लिए सर्किट हाउस के बाद केलोनदी में ब्रिज बन जाने के उपरांत शहर के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही तथा दुर्घटनाओं के संभावनाओं को देखते हुए बायपास निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है।पूर्व में बायपास निर्माण की स्वीकृति दिए जाने की उम्मीद रायगढ़वासियों को दिलाई गई थी परंतु यह अभी तक नही हो सका है।रायगढ़ में बायपास मार्ग का सर्वे कर कब तक उसे स्वीकृति दी जाएगी यह बताए जाए।
रायगढ़ के पूर्वी दिशा में बायपास निर्माण होने से शहर व आसपास क्षेत्र में जहाँ बड़ी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगेगी वही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगी।अतः इसे ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्वीकृति प्रदान किया जाना बहुत आवश्यक है।शहर के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर पूर्व में शहर में कई बार प्रदर्शन भी किया गया।इसके माध्यम से शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द ही बायपास निर्माण स्वीकृति प्रदान करने की मांग की जा चुकी है।जनहित को ध्यान में रखते हुए इस बार रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा बजट सत्र में इस माँग को पुरजोर तरीके से शासन के समक्ष रखा है।रायगढ़ विधायक ने जिस तरीके से इसे लेकर सदन में अपना पक्ष रखा है उसे देखते हुए शासन द्वारा जल्द ही रायगढ़ में बायपास निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की उम्मीद की जा रही है।