
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कोरेनार गोठान के दौरा किया जहा पूरे गोठान में अनियमितता/अव्यवस्था पाया —
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-23.3.22
पखांजुर–
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम कोरेनार के गोठान का भी भ्रमण किया वतर्मान में यह समिती के अध्यक्ष मनोज बढ़ाई द्वारा शासन से आऐ 1.71 लाख की राशि आहरण के मामले में यह गोठान चर्चा में है। इस गोठान की अव्यवस्था देख पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की इसी गोठान योजना का बखान करने प्रदेश के मुख्यमंत्री थकते नहीं है पर इन गोठानों की हाल यह है की उनके ही पार्टी के पदाधिकारी इस समिती के अध्यक्ष बन पैसे का बंदरबांट कर रहे है इस योजना का आम जनता से कोई लेना देना नहीं है यह महज कांग्रेस कायर्कतार्ओं को उपकृत करने का माध्यम मात्र है। इस दौरान कई ग्रामीण भी गोठान पहुंचे जिसमें से नारायण सरदार, शंकर मंडल स्नेहलता मंडल, विमल सरदार आदि ने बताया की एक वर्ष पूर्व गोठान में काम किया था उसका भुगतान आज तक नहीं मिला है। इस दौरान कई ग्रामीणों ने बताया की एक वर्ष से इस गोठान में कभी गोबर की खरीदी नहीं हुई विवाद शुरू होने के बाद आठ दिनों से कुछ मात्रा में गोबर खरीदी शुरू हुई है पर गोठान में खाद बनाने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही चरवाहे को पैसा मिल रहा है। जबकि इसके लिए आया पैसा अध्यक्ष द्वारा निकाल कर हजम कर लिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की पंचायत द्वारा ईश्वरराम पटेल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भेजा था पर उपर से यह नाम बदल मनोज बढ़ाई जो की कांग्रेस के कार्यकर्ता है और स्वंम को विधायक का धर्मपुत्र भी बताते है को अध्यक्ष बना दिया गया। वतर्मान में इस गोठान में हुए फर्जीवाड़ा और अव्यवस्था के लिए वही पूरी तहर से जिम्मेदार है।