NDA में एक साथ ट्रेनिंग लेंगे महिला-पुरुष कैडेट्स, जानिए पूरी जानकारी

बड़ी खुशखबरी! जी दरअसल पहली बार एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शामिल हो रहीं महिलाओं का प्रशिक्षण पुरुषों के साथ ही होगा। जी हाँ और इनके प्रशिक्षण और पठन-पाठन में कोई अंतर नहीं होगा। आप सभी को बता दें कि एनडीएन ने हाल ही में जारी की एक विज्ञप्ति में यह कहा है कि लड़के और लड़कियों के अधिकांश मिलिट्री ट्रेनिंग एक साथ ही कराए जाएंगे। इसी के साथ एनडीए में महिलाओं के पहले बैच का प्रशिक्षण 2022 से शुरू होगा और यह पूरी तरह से लिंग तटस्थ रूप में होगा। यानी पहली बार एनडीए में शामिल हुईं महिला कैडेट को अपने पुरुष समकक्ष के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। आप सभी को बता दें कि अब महिलाओं के लिए अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं होगी। वहीं एनडीए ने जारी किये एक बयान में कहा है कि इन महिला सैन्य अधिकारियों को अंततः पुरुष टुकड़ी के कमान को ही संभालना होगा और इस परिस्थिति में उन्हें कहीं भी भेजा जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला-पुरुष प्रशिक्षण को लिंग तटस्थ बनाया गया है।

इसके अलावा एनडीए ने कहा कि एकसमान प्रशिक्षण का तरीका पहले से अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA)चेन्नई, भारतीय नौसेना अकादमी (INA)एझिमाला और वायु सेना अकादमी (AFA)हैदराबाद में संचालित किए जा रहे हैं। आप सभी को बता दें कि एनडीए में पहली बार शामिल हो रही महिलाओं के पहले बैच का प्रशिक्षण जून से शुरू होगा और इसके बाद तीन साल तक कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा। इसके अलावा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशिक्षण और पासिंग आउट परेड के बाद ये कैडेट संबंधित सेवा अकादमियों में शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button