मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न, कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ साथ कांग्रेसियों ने स्थल निरीक्षण भी किया

सक्ती। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शक्ति प्रथम आगमन है और शक्ति को नवीन जिला भी घोषित किया गया है इसलिए हम वही संख्या में मुख्यमंत्री का स्वागत करें स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के जयंती के अवसर पर प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होना है उक्त विचार जिला जांजगीर चांपा के प्रभारी महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कही श्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि मंच में सभी कार्यकर्ताओं को स्वागत करने का अवसर मिलेगा और हम अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसका कार्यकर्ताओं एवं लोगों को सभा में लाने का जिम्मेदारी ले इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने अपने लाखों में जाकर अलग से बैठक लेकर यह सुनिश्चित करें कि हम भूपेश बघेल जी के कार्यक्रम में अधिक CTसे अधिक लोगों को शक्ति का कार्यक्रम स्थल में ला सकें इस अवसर पर जिला जांजगीर चांपा के सभी ब्लॉकों के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोचन जायसवालदिनेश शर्मा मंजू सिंह गुलज़ार सिंह शिशिर द्विवेदी अरुण साहू यशवन्त चन्द्रासंतोष शर्मा शत्रुघ्न दास महंत चिंता राम राठौर संगीता सोनी नंद कुमार चंद्रा कुशल कश्यप कुसुमलता पारस यादव कन्हैया कंवर रविंद्र शर्मागीता देवांगन पुनिता प्रजापति सदस्य माटी कला बोर्ड रमेश पैगवार प्रिंस शर्मा श्याम सुंदर अग्रवाल कमल शर्मा पिंटू ठाकुर भाई महबूब प्यारे लाल पटेल सोनू कुरैशी धनेश्वर जायसवाल कला संडे सहस राम कर्ष राइस किंग खूंटे डी आर यादव तोशिबा लायन दिगम्बर चौबे अलका जायसवालघनश्याम पांडे उगेन्द अग्रवाल अमित राठौर मनोज्ञ जायसवाल गिरधर जयसवाल रिक्की सेवक राम सजीवन देवांगन सहित पूरे जिले के कॉग्रेस पदाधिकारी का विश्राम गृह में बैठक ली महामंत्री अर्जुन तिवारी ने ब्लॉग अध्यक्ष गण की पृथक से बैठक लेकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की बात कही