नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी को भेजे गए जेल

दिनेश दुबे 9425523686
आप की आवाज
*बेमेतरा चौकी खण्डसरा पुलिस की कार्यवाही  *नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
बेमेतरा==प्रार्थी ने चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17 मार्च 2022 के रात्रि 01 बजे इसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर इसके संरक्षण से भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 165/22 सदर धारा 363 भादवि, कायम कर विवेचना में लिया गया।
      उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा  राजीव शर्मा के द्वारा चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू एवं स्टाफ को अपहृता एवं आरोपी की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।
      प्रकरण में विवेचना के दौरान अपहृता को आरोपी टिकेश ऊर्फ टीकू साहू से दिनांक 24.03.2022 को छावनी जामुल भिलाई से बरामद किया गया। अपहृता से पुछताछ करने पर उसके साथ टिकेश ऊर्फ टीकू साहू, किशन साहू, विष्णु साहू एवं  एक अन्य ने नाबालिक जानते हुये जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है। प्रकरण में धारा 366, 506, 450, 376, 376, (D) 376(2), (N),  भादवि धारा 6,9 (G) पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी गई। आरोपीगण 1. थाना जामुल जिला दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला टिकेश ऊर्फ टीकू साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 19 साल 2. चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला किशन साहू पिता चन्द्रहास साहू उम्र 30 साल 3. विष्णु साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 25.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है।
      उक्त कार्यवाही में चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सउनि भगवान दास गंधर्व, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक बालमति नायक, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, रोहित ध्रुर्वे, दीनदयाल डहरिया, ऐश्वर्य सिन्हा, महिला आरक्षक रामबती नेताम एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button