कोटा की कविता का कमाल : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कॉम्पिटिशन में जीता रजत पदक

कोटा। अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश में किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की खिलाड़ी कविता खुसरो और दीप्ती बिंझवार ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व किया। सेमीफाइनल में कविता ने राजस्थान की खिलाड़ी को पराजित कर फाइनल में पहुंची और फाइनल में उपविजेता होकर रजत पदक जीतीं। शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के खेल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कोच अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में कविता खुसरो व अन्य खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। सुदूर वनांचल क्षेत्र शिवतराई की छात्रा कविता और दीप्ति का ऐसा उत्कृष्ठ प्रदर्शन महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। इससे इन क्षेत्रों में खेलों के प्रति उत्सुकता, रुझान और विकास में योगदान मिल सके। महाविद्यालय के प्राचार्य बीएल काशी ने कविता, दीप्ति एवं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोटा क्षेत्र में ऐसे अनेक विद्यार्थी हैं, जिनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। इन बच्चों को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण के साधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। इस दौरान महाविद्यालय के नैक प्रभारी डॉ. जेके द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शितेष जैन, ग्रंथपाल विकास जायसवाल, सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने कविता खुसरो का सम्मान कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button