
सक्ती। पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ज्ञात हो कि 1 अप्रैल को प्रदेश के युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रथम सक्ती नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री, समाज सेविका व पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेश के मुखिया का स्वागत किया, वहीं प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों व सक्ती को जिला बनाएं जाने पर उन्हें धन्यवाद भी दिया। श्रीमती गेवाडीन ने प्रदेश के मुखिया से नगर विकास के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में आपके नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में आई है नगर, क्षेत्र और जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।

जिसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं, साथ ही श्रीमती गेवाडीन ने कहा कि प्रदेश के किसानों, युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की योजनाएं अमृत साबित हो रहीं हैं, प्रदेश के लोगों का गौरव बनकर आप उभरे हैं, और आशा करते हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश आपके नेतृत्व में विकसित राज्य बनें और प्रदेश की पूरी जनता खुशहाल जीवन जिए।