
डभरा/सक्ती। जनता के लिए शासन होता है और सभी विकास कार्य जनता के भले के लिए होते हैं, साथ ही कार्यालयों के विस्तार भी आमजनमानस की सहूलियत के लिए की जाती है।
लेकिन डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकराली, साराडीह, जवाली, गाडापाली, बूढ़ा पुरैना, फलियामुण्डा, छवारीपाली, कोसमन्दा, बगरैल, मेढापाली, बारापीपर, भोजपुर, सहित बहुत से ग्रामपंचायत ऐसे हैं जिन्हें नए तहसील चंद्रपुर में शामिल किया जा रहा है, जबकि उक्त गांव डभरा से काफी नजदीक हैं साथ ही डभरा तहसील में शुरु से सम्मिलित हैं और व्यापारिक तथा सामाजिक कार्य डभरा से ही संचालित होते हैं। अपनी इस समस्या को लेकर क्षेत्र व प्रभावित गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आज साराडीह के सामुदायिक भवन पहुंचे और पूर्व राजस्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

वहीं नोवेल वर्मा ने सभी लोगों को कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों के परेशानियों को खत्म करने मैं आपलोगों के साथ सदैव खड़ा हूं और आगे भी साथ रहूंगा, शासन स्तर तक आपलोगों की बातें आपलोगों के साथ मिलकर पहुंचाएंगे और शासन को हमारी बात सुननी पड़ेगी। शासन जनता के हितों के लिए होती है और आपलोगों की मांग जायज है और इस मांग को लेकर सोमवार को प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री के समक्ष रखेंगे साथ ही राजस्व मंत्री के नाम एसडीएम डभरा को एक ज्ञापन सौंपेगे। श्री वर्मा की बातों से सभी लोग सहमत हुए और तय किया गया कि सोमवार को सभी प्रभावित गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आएंगे और ज्ञापन राजस्व मंत्री के नाम एसडीएम डभरा को सौंपेंगे।














