भाजपाइयों का काम… राम नाम जपना, पराया माल अपना….चिटफंड में जमा आपका पैसा लौटाएंगे, CM भूपेश

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह व भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। भूपेश ने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने पूरे देश को लूटा है। कहीं किसी का पैसा वापस नहीं मिला है। केवल छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई है और आपका पूरा पैसा वापस कराया जाएगा।

भूपेश ने कहा कि आप रमन सिंह से पूछे… कार्यालय खुलवाए हो… हमारा पैसा कहां है। फीता (रीबन) काटने आए थे। इनका यही काम है… राम नाम जपना और पराया माल अपना…। भूपेश ने कहा कि खैरागढ़ की जनता उनका सच जोर-जोर से बोल रही है। घोटालेबाजों के विरुद्ध हमारा युद्ध जारी है। हम जनता को लूटने वालों की संपत्ति कुर्क कर रहे हैं और जनता का पैसा लौटा रहे हैं। चिटफंड कंपनियों में जमा आपकी मेहनत की कमाई वापस लौटाएंगे। सीएम ने चुनावी सभा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

नया जिला बनाने को लेकर लोग उत्साहित 
मंगलवार को सीएम भूपेश ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर छुईखदान क्षेत्र के गंडई, रोड अतरिया, बुंदेली, उदयपुर और पद्मावतीपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। सीएम ने कहा कि गंडई में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। कांग्रेस सरकार द्वारा तहसील बनाए जाने से गंडई की जनता को प्रशासनिक कार्यों में काफी सुगमता मिली है। अब तहसील बनने के बाद जनता नया जिला “खैरागढ़-छुईखदान-गंडई” बनने को लेकर उत्साहित है। नवा छत्तीसगढ़ अब रुकेगा नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button