लवन नगर में पानी की विकराल समस्या 2 माह से खराब पड़ा है टैंकर पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
मां महामाया की नगरी लवन 2003 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आई लवन नगर की कुल जनसंख्या करीब 15 हजार से ज्यादा है लवन को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने लगभग 20 साल पूरे होने को है लेकिन आज भी नगर पंचायत की मुख्य समस्याएं जस की तस बनी हुई है। लवन नगर की सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी  है। यँहा के अधिकांश वार्डो में नगर पंचायत के टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन इस वर्ष टैंकर खराब होने के कारण टैंकर से पानी की सप्लाई आपूर्ति पूरी तरह से बंद है जिसे नगरवासी पीने योग्य पेयजल के लिए तरस रहे हैं गर्मी में लोगों की हालत खराब हो रही है वही कई वार्डों में जैसे वार्ड क्र. 4,2,10,14 आदि वार्डो में पानी की समस्या बरकरार है विदित हो कि नगर पंचायत द्वारा लवन में पानी सप्लाई हेतु ग्राम डोंगरीडीह बोर से आने वाला पानी एवं बूढ़ा तालाब का बोर एवं नगर पंचायत स्थित बोर एक मात्र सहारा है जिसे नगर के विभिन्न वार्डों में पानी की सप्लाई की जाती है वही किसी दिन पाइपलाइन फूट जाने एवं कुछ समस्या आने पर हफ्ते भर समस्या बना रहता है ज्ञात हो कि नगर पंचायत में कुल चार पानी टैंकर हैं जिससे प्रतिवर्ष नगर वासियों को पीने के पानी हेतु टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती थी लेकिन चारों टैंकर विगत 2 माह से खराब पड़े हैं  जिसे बनवाने जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी भी सुध नहीं ले रहे हैं जिससे नगर में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है वही लोगों को सुख-दुख के कार्य के लिए भी नगर पंचायत से पानी टैंकर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है दो माह से खराब पड़ा पानी टैंकर ये दर्शाता है कि लवन नगर के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कितने नींद में है इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए यदि एक-दो दिन के भीतर नगर में पानी की सप्लाई नहीं की जाती तो निसंदेह पानी की कमी से लोगों को बीमारी होने का खतरा हो सकता है नगर में पेयजल की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है पानी की किल्लत को दूर करने  इस समस्या से निपटने के लिए कोई पहल नही किया जा रहा है नगर के अधिकतर हैंडपम्प एवं सार्वजनिक नल भी कबाड़ की इस्थिति में है देखा जाए तो नगर के अधिकतर हैंडपम्प विगत 10 वर्षो से खराब पड़े है जो वर्तमान में कबाड़ की हालत में  है नगर पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि एवं अधिकरियों की उदासिनता के चलते लोगों को नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस गंभीर पेयजल की समस्या को कोई ध्यान नही दे रहा है यदि ऐसी इस्थिति रही तो आने वाले समय मे नगरवासियों को पानी की एक एक बून्द के लिए तरसना पड़ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button