
नई दिल्ली: गुरुवार 21 अप्रैल को देश के 700 केंद्रों पर ‘अपरेंटिसशिप मेला’ का आयोजन हो रहा है. इस मेले में ना केवल उम्मीदवार शामिल होंगे, बल्कि विभिन्न कंपनियां भी शामिल होंगी. इसमें देशभर के 4000 से ज्यादा संस्थान शामिल हो रहे हैं, जो अलग-अलग सेक्टर्स से आते हैं. इसमें पावर, रीटेल, टेलीकॉम, IT/ITeS, इलेक्ट्रॉनिक्स , ऑटोमोटिव और अन्य सेक्टर के संस्थान शामिल हैं. बता दें कि इसका आयोजन स्किल डेवेलपमेंट एंड एंटरप्रन्योरशिप मंत्रालय कर रहा है.
रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस मेले में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सकता है.
ऐसे युवाओं के लिए नौकरी का अवसर :
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर , ITI के छात्र , डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट भी अपरेंटिसशिप मेला (Apprenticeship Mela) में शामिल हो सकते हैं.
मेले में अपने साथ ले जाएं ये चीजें :
उम्मीदवार अपने साथ रेज्यूमे की तीन कॉपी जरूर ले जाएं. साथ में मार्कशीट की कॉपी और सर्टिफिकेट की भी तीन कॉपियां ले जाएं. उम्मीदवार फोटो आईडी (आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि ) और तीन पासपोर्ट साइज फोटो रख लें.
इस मेले में उम्मीदवारों को सीधी नौकरी का मौका मिलने की संभावनाएं बनेंगी.