पेयजल की समस्या की जानकारी मिलते ही डॉ महंत ने स्कूल परिसर में कराया बोर खनन

सक्ती। स्वामी आत्मानंद स्कूल में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए पूर्व नपा अध्यक्ष व शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल तत्काल स्थानीय विधायक को अवगत कराते हुए निराकरण किए।
इस संबंध में श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल रत्ना बोस द्वारा यह बताया गया कि स्कूल परिसर में पेयजल की काफी समस्या हो रही है। समस्या के समाधान हेतु विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत को अवगत कराया गया, स्कूल में पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डॉ चरणदास महंत द्वारा परिसर में बोर खनन हेतु निर्देशित किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि डॉ महंत द्वारा तत्काल समस्या के निराकरण को देखते हुए स्थानीय लोग काफी खुश हैं वहीं स्कूल परिवार द्वारा भी डॉ महंत को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बोर खनन से पहले स्थानीय गणमान्य नागरिकों आनंद अग्रवाल, पिन्टू ठाकुर, महबूब भाई, नोटरी अधिकारी/अधिवक्ता गिरधर जायसवाल सहित स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ द्वारा भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन पश्चात बोर खनन प्रारंभ किया गया। वहीं नगर वासी भी स्थानीय विधायक के तत्काल निराकरण को लेकर डॉ महंत की भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहें हैं।