
सहायक वन संरक्षक पद पर निकली भर्तियां…. वेतन मिलेगी तगड़ी, जल्द करे आवेदन
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स पद पर वेकेंसी निकाली है. नोटिस के मुताबिक, असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स की कुल 9 वैकेंसी है. असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स पद के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स पद के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी ऑनलाइन होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के पोर्टल https://psc.ap.gov.in/ पर जाकर करना है.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 मई 2022
शैक्षणिक योग्यता:-
असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स पद के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए.
वेतनमान:-
असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स पद पर भर्ती होने के बाद प्रत्यके माह 40,270/- to 93,780/- रुपये वेतन मिलेगा.