6 साल के बच्चे के लिए जान की दुश्मन बनी एनर्जी ड्रिंक, हार्ट अटैक के बाद हुई मौत

Six year old Boy has heart attack and dies: अनियमित लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों का शरीर कई बीमारियों का कारण बनता जा रहा है और कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक 6 साल के बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हो गई. आपको यह सुनने में अटपटा लगेगा, लेकिन उत्तर-पूर्वी मेक्सिकों में ऐसा हुआ है.

एनर्जी ड्रिंक पीने से हुई मौत

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्वी मेक्सिको के माटामोरोस में एक 6 साल के बच्चे की कथित तौर पर एक गिलास मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक (Monster Energy drink) पीने से मौत हो गई. यह दुखद घटना उस समय हुई जब Francisco Cervantes 16 अप्रैल को अपनी दादी के घर जा रहा था.

एनर्जी ड्रिंक पीने से होने लगी बेचैनी

रिपोर्ट के अनुसार, Francisco Cervantes ने अपनी प्यास बुझाने के लिए जल्दी से मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक (एक तरह की एनर्जी ड्रिंक) पी लिया. एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद बच्चे को बेचैनी का अनुभव होने लगा और उसके रिश्तेदार स्थानीय अल्फ्रेडो पुमारेजो अस्पताल (Alfredo Pumarejo Hospital) ले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button