
छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगी नवनिर्वाचित MLA यशोदा वर्मा, शपथ ग्रहण समारोह आज
रायपुर। खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा आज छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगी। गुरुवार सुबह 11:30 बजे विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को 20 हजार मतों के रिकार्ड अंतर से करारी शिकस्त दी थी। खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के बाद अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 होने हो गई है।
CM भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम
- दोपहर 12.30 बजे हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे
- दोपहर 12.40 बजे से 2 विभाग की बैठक लेंगे
- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक लेंगे
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की भी बैठक लेंगे
- शाम 4.25 बजे हेलीकॉप्टर से भिलाई जाएंगे
- शाम 4.30 बजे रेलवे इंडस्ट्रीयल पार्क का उद्घाटन करेंगे
- शाम 5.35 बजे भिलाई सेक्टर 6 में कर्मवीर सम्मान समारोह में होंगे शामिल