
Vastu Tips for Money in Hindi: वास्तु शास्त्र का यदि अच्छी तरह पालन किया जाए तो व्यक्ति आसानी से बहुत सुखद-सफल जीवन जी सकता है. उसे कामों में सफलता मिलती है, मेहनत का पूरा फल मिलता है, जो उसे तेजी से तरक्की और खूब धन-दौलत देता है. साथ ही यह उसके रिश्तों को भी बेहतर करता है. आज हम गर्मी के दिनों में अधिकांश घरों में इस्तेमाल होने वाले मटके-सुराही से जुड़े कुछ आसान उपाय जानते हैं. हालांकि फ्रिज, वॉटर कूलर आदि के बढ़ते उपयोग मटके-सुराही के उपयोग को कम कर दिया है जबकि घर में इनका होना बहुत शुभ होता है.
मिट्टी का मटका-सुराही बदल सकता है किस्मत
वास्तु शास्त्र में मिट्टी के बर्तनों को बहुत शुभ माना गया है. इसके मुताबिक घर में मिट्टी के बर्तन, मटके, सुराही हों तो वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उन्हें सही जगह पर रखा जाए. साथ ही सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा कुछ अन्य उपाय भी किए जाएं. यदि इन सब बातों का पालन किया जाए धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खूब धन-वैभव होता है और किसी चीज की कमी नहीं रहती है.
– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में देवताओं का वास होता है इसीलिए इस दियाा में पानी से भरी सुराही रखने से देवी-देवता प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि देते हैं.
उत्तर दिशा में मटका या सुराही रखना घर में कभी पानी की कमी नहीं होने देता है. लेकिन ध्यान रखें कि इन्हें कभी खाली न रखें. बल्कि जैसे ही पानी खत्म होने लगे, तुरंत इनमें पानी भर दें.
– घर में कभी भी खाली मटका, सुराही न रखें. ऐसा करना बड़ी धन हानि या आर्थिक तंगी में डाल सकता है.
– यदि आप तेजी से आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है.
– ध्यान रखें कि रसोई में मटका या सुराही रखे हुए हैं तो उसे चूल्हे से दूर रखें. अग्नि और जल को पास-पास नहीं रखना चाहिए.