तीन बड़े हादसों से दहला मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ : कुल 7 लोगों की मौत, 8 घायल, पढ़ें पूरी खबर
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हादसे की अलग-अलग तीन बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। पहली खबर छिंदवाड़ा की है। यहां के माचागोरा जलाशय में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि ये सभी बच्चे बारहाबरिहारी और धनोरा गांव के रहने वाले थे। घटना चौरई थाने इलाके की है।
बाइक में भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल
दूसरी घटना बड़वानी जिले की है, जहां दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 2 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है।
ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत, 4 घायल
तीसरी घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की है, जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र की बताई जा रही है।