
आप की आवाज
*आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने उड़ीसा राज्य की 24 नग बियर जप्त कर आरोपी को भेजा जेल*
* कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देशन में उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी ।
रायगढ़।आज दिनांक 5.5.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना चक्रधर नगर अंतर्गत महापल्ली निवासी शंकर सतनामी अपने घर में उड़ीसा से लाकर शराब की बिक्री कर रहा है।। मुखबिर की सूचना पर उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने अपनी टीम के साथ महापल्ली निवासी शंकर सतनामी के घर दबिश दी।। घर की तलाशी में उसके शयनकक्ष से उड़ीसा राज्य में बेचे जाने योग्य की लेवल लगी 12 नग किंगफिशर बीयर और 12 नग हंटर बीयर कुल 24 नग मात्रा 15.6 लीटर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख)34(2)36, एवं 59(क)के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता एवं रायगढ़ उत्तर प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैयालाल साहू निर्मल साव, अजय कैसर फिरुलाल चौहान, शत्रुघ्न सिदार एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का सरोज कंवर उपस्थित रहे।।