देश विदेश की

गर्मियों में सबसे अधिक होते हैं सड़क हादसे, ये हैं वजह

नई दिल्ली. सड़क हादसों (road accidents) को लेकर आमतौर पर यह माना जाता है कि सबसे अधिक हादसे कोहरे या बरसात में होते होंगे, लेकिन यह अनुमान गलत है. सबसे अधिक हादसे गर्मी यानी मई माह में होते हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) की रिपोर्ट के अनुसार इन सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण स्पीड (speed) है. पिछले वर्षों का रिकार्ड देखा जाए तो मई के बाद दूसरे नंबर पर हादसे जनवरी यानी कोहरे के दौरान होते हैं.

इस संबंध में एक्‍सपर्ट मानते हैं कि ज्‍यादातर स्‍कूलों में गर्मियों की छुट्टियां मई माह से शुरू हो जाती हैं. लोग सड़क मार्ग से दूसरे शहर घूमने या रिश्तेदारों के यहां जाते हैं. इस वजह से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ जाता है और हादसे होते हैं. इसके अलावा बारिश और कोहरे में लोग सावधानी से वाहन चलाते हैं लेकिन मौसम साफ होने पर स्‍पीड से गाड़ी चलाना भी हादसों का एक संभावित है.

सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के पूरे साल में करीब 4.5 लाख सड़क हादसों में करीब 1.5 लोगों की मौत होती है और करीब 4.5 लाख लोग घायल होते हैं. रिपोर्ट अनुसार बारिश की तुलना में गर्मी में 15 से 20 फीसदी हादसे अधिक हुए हैं. वहीं, कोहरे की तुलना गर्मी में 2 से 3 फीसदी अधिक हादसे होते हैं. गर्मी में होने वाले हादसों में सबसे अधिक जानें जाती हैं.

गर्मियों में सड़क हादसों के ये हैं कारण

सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट डा. वेलमूगन ने बताया कि जहां ट्रैफिक अधिक होगा, वहां पर सड़क हादसों की संभावना कम होती है और जहां ट्रैफिक कम होता है, वहां सड़क हादसे कम होंगे. गर्मियों में स्‍कूलों की छुट्टियां शुरू होने पर एक साथ लोग बाहर निकलते हैं. इस वजह से वाहनों की संख्‍या बढ़ जाती है, जिससे हादसे होते हैं. लोग जाने में एक साथ ही जाते हैं लेकिन वापस आने का समय अलग अलग होता है, इसलिए जून में हादसों की संख्‍या कम हो जाती है.

अराइव सेव के निदेशक हरमन सिंह सिद्धू बताते हैं कि मई में लोग परिवार और बच्‍चों के साथ शहर से बाहर जाते हैं. इस दौरान लोग खुली सड़कों में स्पीड से गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं. यही वजह होती हाईवे पर अधिक हादसे होते हैं.

सेव लाइफ फाउंडेशन की पब्लिक पॉलिसी की निदेशक करुणा रैना बताती हैं कि गर्मी में अधिक हादसों का एक कारण यह भी होता है कि बारिश या कोहरे में लोग संभलकर वाहन चलाते हैं लेकिन गर्मी में रास्‍ता बिल्‍कुल साफ होता है, इसलिए स्‍पीड बढ़ाने के साथ और कम सतर्कता बरतते हैं. यह भी हादसे अधिक होने की एक वजह होती है.

वर्ष 2019 में मौसम, सड़क हादसे और मौतों का आंकड़ा
माह                  हादसे                मौत
मई (गर्मी)         41190             14644
जनवरी (कोहरा) 41130            13688
जुलाई (बारिश)  36190             11875
अगस्त (बारिश) 34096             10740

वर्ष 2018 में मौसम, सड़क हादसे और मौतों का आंकड़ा
माह                    हादसे                       मौत
मई (गर्मी)          42730                    14368
जनवरी (कोहरा) 41780                    13196
जुलाई (बारिश)    36991                  11742
अगस्त (बारिश) 35845                    11053

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button