
असलम खान
आप की आवाज
*युवा नेता नवल राठिया के नेतृत्व में एसईसीएल के खिलाफ चंद्रशेखरपुर में होगी आर्थिक नाकेबंदी*।
*आम जनता के साथ सांसद गोमती साय भी होंगी शामिल*।
धरमजयगढ़:- छाल क्षेत्र में खुली खदान के चलते आस पास के आश्रित ग्रामवासी भारी समस्या का सामना कर रहे हैं। सड़क की हालत बेहद खराब है,क्षेत्र में सी एस आर मद का विकास भी कही नजर नहीं आ रहा है।आये दिन कोयला गाड़ियों की वजह से सड़क पर जाम लगा रहता है, सड़क के किनारे रहने वालों व सड़क पर चलने वालों की स्थिति दयनीय दिखती है।वहीं पानी छिड़काव के कमी की वजह से सड़क किनारे रहना बसना दुश्वार हो गया है।
और अन्य कई समस्याओं को लेकर ठाकुरदेव युवा मंच चंद्रशेखरपुर व समाज सेवी नवल राठिया के नेतृत्व में चंद्रशेखरपुर में एस ई सी एल के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करने की तैयारी की गई है।जिसके लिए आज छाल तहसीलदार को नवल राठिया द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
* एसडीएम धरमजयगढ़ के नाम सौंपे ज्ञापन में 3 दिनों के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होने पर एसईसीएल के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी गई है।
बता दें क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को देखते हुए रायगढ़ सांसद गोमती साय के भी आने की प्रबल संभावना है। नवल राठिया ने बताया कि हमने प्रशासन को 3 दिवस का अल्टीमेटम दिया है,उसके बाद हम समस्त ग्रामवाशी चंद्रशेखरपुर व क्षेत्रवाशी छाल सड़क पर उतर कर एस ई सी एल के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करेंगे। नवल राठिया ने कहा यदि इसके लिए जेल भी जाना पड़ा तो मैं जाने को तैयार हूं। लेकिन यदि आम जनता को तकलीफ हुई तो मुझे कानून से भी डर नही। खुशी खुशी जेल चला जाऊंगा।जनता की हक की लड़ाई के लिए मैं फाँसी भी चढ़ने को तैयार हूं। मिस्टर राठिया ने बताया कि सांसद श्रीमती गोमतिसाय जी के आने की तिथि कल फाइनल हो जाएगा। फिर पम्पलेट व प्रचार के माध्यम से इसकी सूचना क्षेत्रवशियों को दी जाएगी।
वहीं जन चर्चा है की कांग्रेस के लोगों ने जब इस आर्थिक नाके बंदी के बारे में सुना और सांसद मैडम के स्वयं आने की जानकारी मिली, तो आनन फानन में कल बीते 17 मई को रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन देकर कल 19 मई को एसईसीएल के गेट के सामने धरना पर बैठेंगे जिसमे बताया जा रहा है की कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की अहम भूमिका होगी।
मगर सोचने वाली बात यह है कि अभी तक सत्ताधारी नेता कहां थे और क्या कर रहे थे?युवा नेता नवल राठिया ने कहा कि जब हमने चक्का जाम का ऐलान किया तो आनन फानन में उन्होंने हमसे पहले आंदोलन करने की रणनीति बना ली,अलबत्ता जनता को इसकी समझ है!
नवल राठिया ने कहा हमारा आंदोलन कोई रोक नही सकता कांग्रेस देखा सीखी में आंदोलन कर रही है ये अच्छी बात है। उनकी सरकार है,तो क्या हुआ उनको करना चाहिए। मगर कुछ लोगों द्वारा देखा सीखी करना समझ से परे है!!
