घर में रखकर कर रहा था गांजा का बिक्री…. सूचना मिलते ही तत्काल घर पर पहुंच गई पुलिस टीम और फिर……

⏺️ 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4000/-को गांजा विक्रेता आरोपी गौतम यादव से जप्त कर नारायणपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना-नारायणपुर में अपराध क्रमाक 55/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।

मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना नारायणपुर का है जहां कि दिनांक 18-05-2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम-नान्दोटोली का गौतम यादव अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के हमराह थाना-कुनकुरी एवं थाना-नारायणपुर पुलिस स्टॉफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम-नान्दोटोली पहुंचकर गौतम यादव के मकान को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, संदेही आरोपी गौतम यादव के बेडरूम में एक पुराना बैग में पन्नी में बंधा करीबन 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4000/-रूपये का पैकेट बैग के अंदर घर में रखा हुआ मिला, आरोपी के कब्जे से लोहे का तराजू 01 किलो का 01 बाट, 500 ग्राम का 01 बाट, 200, 100 व 50 ग्राम का 01-01 बाट तथा गांजा बिक्री का रकम 510/-रूपये गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया, आरोपी गौतम यादव उम्र 36 वर्ष निवासी-नान्दोटोली के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना-नारायणपुर में अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 18-05-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। ➡️उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गांजा जप्त करने तथा आरोपी गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में श्री मनीष कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, प्र0आर 354 कार्तिक भगत, आर.क्र. 378 विनोद तिर्की, आर. 336, आर. 532 जगदीश मरावी एवं पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। --------00------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button