
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने एक साथ कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिजली विभाग ने अलग-अलग ट्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) की भर्ती के लिए इच्छुक
बता दें कि बिजली विभाग में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल कैडर में भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी 1.77 लाख से अधिक
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवार की सैलरी 1.77 लाख से अधिक रहेगी। कुछ नियमों के तहत कम भी किया जा सकता है। फिलहाल उम्मीवार को नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ना होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम कैडर
मैकेनिकल- 62 पद
विद्युत – 29 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन – 17 पद
कंप्यूटर साइंस- 05 पद
सिविल कैडर
सिविल – 12 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 125 पद
14 जून तक कर सकते अप्लाई
यूपीआरवीयूएनएल असिस्टेंट इंजीवनियर भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होंगे जो 14 जून तक चलेगी। इस बीच उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि योग्य आवेदकों की भर्ती लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर की जाएगी।
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीजदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।