
‘देश की जनता नहीं सुन रही है इसलिए बोलने के लिए वे विदेश जाते हैं राहुल गांधी’: बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर:राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम में भाग लेते हुए BJP और केंद्र सरकार पर हमला कर कहा कि BJP ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है।
राहुल के इस बयान पर BJP हमलावर हो गई है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में केरोसिन की बात कहकर देश को बदनाम किया है। राहुल गांधी को देश की जनता नहीं सुन रही है इसलिए बोलने के लिए वे विदेश जाते हैं।