
उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र के एक गांव में संतान प्राप्ति की पूजा के बहाने मंदिर के पुजारी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मड़ावरा अंतर्गत एक गांव निवासी महिला बेटे की प्राप्ति के लिए नारा क्षेत्र के एक गांव स्थित मंदिर में गई थी। जहां पुजारी पूजा करने के बहाने उसे अकेला दूर खेतों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुजारी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसने कई बार पूजा के बहाने बुलाया।