
आचार्य चाणक्य की नीतियों को अपनाकर आप जीवन में बेहतरी की ओर बढ़ सकते हैं. चाणक्य की नीति अपनाकर ही चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज के वक्त भी प्रासंगिक हैं, उनकी शिक्षाएं सफलता पाने और एक बेहतर इंसान बनने में मदद करती हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति आचार्य चाणक्य की नीतियों का अनुसरण करता है, वह अपने जीवन में खूब तरक्की हासिल करता है. हर सफल व्यक्ति के पीछे महिला का हाथ होता है लेकिन महिला चाहे तो न केवल अपने पति बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी को उलट-पुलट कर सकती है. दरअसल चाणक्य नीति में बताई गई इन बातों को अपना लिया जाए तो जीते ही जिंदगी स्वर्ग जैसी बन सकती है. आज हम चाणक्य नीति में बताए गए महिलाओं के उन गुणों के बारे में जानते हैं जो उनके पति को अर्श से फर्श पर पहुंचा सकते हैं.
1. जिसकी इच्छाएं सीमित हों
चाणक्य कहते हैं कि जिस स्त्री की सीमाएं सीमित होती हैं, उसका पति सौभाग्यशाली होता है. कई बार महिलाओं की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पति गलत काम कर जाता है. ऐसे में उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, अगर स्त्री सीमित इच्छाओं, संतोष रखने वाली हो तो उसका पति खुशहाल रहता है.
2. शिक्षित-संस्कारी और गुणवान
महिला पूरे परिवार की धुरी होती है यदि वह शिक्षित-संस्कारी और गुणवान हो तो पूरा परिवार बेहद सुखी जीवन जीता है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक ऐसे पुरुष बेहद सौभाग्यशाली होते हैं, जिनकी पत्नी में कुछ खास गुण होते हैं. ऐसी गुणी पत्नी न केवल जीवन में आगे बढ़ने में उनकी प्रेरणा बनती है, बल्कि हर मुसीबत से निकलने में भी उन्हें बहुत मदद करती है.
3. मीठा बोलने वाली
चाणक्य जी मानते हैं कि यदि आपकी पत्नी मीठा बोलने वाली है तो आपसे ज्यादा भाग्यशाली दुनिया में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है. ऐसे गुण वाली स्त्रियों से शादी करने वाला व्यक्ति बेहद ही खुशहाल जिंदगी जीता है. ऐसी स्त्रियां हर किसी के साथ चाहे रिश्तेदार हो या पड़ोसी अच्छे संबंध बनाकर रखती हैं. जिससे उसके पति और परिवार की भी तारीफ होती है.
4. शांत
महिला का गुस्सा सब कुछ जलाकर राख करने की ताकत रखता है, जबकि शांत महिला लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. जिस पुरुष को अपनी जिंदगी में स्वभाव से शांत पत्नी का साथ मिले, वह बेहद लकी होता है. ऐसी पत्नी न केवल घर में सुख-शांति बनाए रखती है, बल्कि वह हर फैसला सोच-समझकर अपने और परिवार के हित में लेती है.