नाबालिग ने रची खतरनाक साजिश, मिलने बुलाया और चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ वार….पढ़िये पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिन पहले रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश की लाश मिली थी। पुलिस इसे हत्या नहीं मान रही थी। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया मर्डर है। इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर जिस हालत में युवक का शव मिला था वह ट्रेन से कटकर मात का ही संकेत दे रहा था। लेकिन मामले को खंगालने पर जो तथ्य उभरे उनके मुताबिक युवक को उसके ही दोस्तों ने मारा है। सिर्फ एक मोबाइल के झगड़े में युवक की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय विकेश शेंद्र नाम के युवक की हत्या उसके ही नाबालिग दोस्त ने की। उसने पूरी प्लानिंग से घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों और वारदात में शामिल दो अन्य युवकों जीतू महानंद, दौलत निर्मलकर को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल स्कूटर, चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ये बात पता चली कि विकेश की हत्या चाकू मारकर की गई। बाद में उसे पटरियों पर फेंक दिया गया था। ट्रेन की चपेट में आने की वजह से विकेश का सिर, धड़ और कमर के निचले हिस्से समेत दोनों टांगे, अलग-अलग पड़े मिले थे। बीते तीन दिनों में पुलिस ने पता लगाया कि जिसकी लाश मिली वो खमतराई का रहने वाला विकेश है। ये भी पता लगा कि वो आखिरी बार जीतू के साथ कहीं जाता दिखाई दिया था। जीतू भी खमतराई का ही रहने वाला था। इसे पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारा कांड खुलकर सामने आ गया। जीतू ने अपने साथी दौलत और दो नाबालिगों के बारे में बताया। जीतू ने कहा कि सबने मिलकर विकेश से मारपीट की और चाकू मारकर उसे पटरियों पर फेंका ताकि ये हत्या एक हादसा लगे।

नाबालिग का फोन विकेश ने रख लिया था हत्याकांड में शामिल एक 16 साल के नाबालिग का मोबाइल फोन विकेश के पास था। नाबालिग ने कहा था कि इस मोबाइल को बेचकर वो रुपए उसे दे दे। विकेश ने नाबालिग का मोबाइल हथिया लिया। लालच में आकर उसे मोबाइल नहीं लौटाया, कुछ दिन पहले दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उस रात नाबालिग ने पटरियों के पास विकेश को मिलने बुलाया जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इस बार नाबालिग अपने साथ चाकू लेकर आया था। उसने विकेश को सबक सिखाने की इच्छा से चाकू मारे, जीतू और अन्य साथियों ने टी शर्ट से विकेश के हाथ बांध दिए थे और पीटने लगे, फिर उसे पटरियों के पास छोड़कर भाग गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button