
अंबिकापुर: बाल कटवाने का सुझाव एक युवक की जान ले लिया। दरअसल, अम्बिकापुर के मुक्ति पारा के रहने वाले दीपक टोप्पो बाल काटने का शौकीन था।
मोहल्ले के रहने वाले इमलियानुस मिंज ने दीपक टोप्पो को बाल कटवाने का सुझाव दिया और बाल काटने की बात कही, जिसको लेकर दीपक टोप्पो को इतने बुरा लग गया कि दीपक ने इमलियानुस मिंज की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
इतने मामूली बात पर हत्या को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, दीपक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।



