नगर व सटें गांव की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न,,, डीएसपी यातायात, एसडीओपी सक्ती, नपा अधिकारी सहित व्यापारी और गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

सक्ती। नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने आज एसडीओपी कार्यालय में एसडीएम रेना जमील की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से जांजगीर जिले के यातायात प्रभारी डीएसपी संदीप मित्तल भी उपस्थित थे। श्री मित्तल ने बैठक में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल व गणमान्य नागरिकों को कहा कि अधिकांश देखने को मिला है कि नगर में बड़े बड़े वाहन घुसते हैं और समान उतारते हैं जिससे यातायात में आम नागरिकों को काफी परेसानी होती है। साथ ही सड़को में सफेद पट्टी का भी अपना एक महत्व है जिसमें दो पहिया वाहनों को खड़ी कर सामग्री खरीदी की जा सकती है। वहीं श्री मित्तल ने कहा कि अधिकतर दुकान संचालक सफेद पट्टी तक अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे यातायात में काफी परेसानी होती है। इस संबंध में एसडीएम सक्ती रेना जमील ने कहा कि गत 6 माह से यातायात सुधार के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन नजरें रखी हुई थी, चूंकि अब सक्ती जिला बन चुका है और यहां कई विभागों के साथ साथ अधिकारी कर्मचारी व नए व्यापार भी आएंगे लेकिन व्यवस्थाओं को देखेते हुए यह लगा कि यातायात को लेकर अभी भी समस्या आ रही है और आगे भी आएगी। नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने आपसी सहमति के बाद यह निर्णय हुआ कि सुबह 8 बजे से भारी वाहन नगर में प्रवेश नहीं करेंगे और सुबह 8 बजे से पहले जो भी वाहन नगर सीमा में घुस चुकी है उसे बाहर निकलने हेतु दोपहर 2 से 3 बजे यानी एक घंटे का समय दिया गया है, वहीं एसडीओपी सक्ती तस्लीम आरिफ ने कहा कि टीन एजर्स को लेकर भी चलानी कार्रवाई की जाएगी, जो भी 18 साल से कम उम्र का बच्चा अगर वाहन चलाते पाया गया तो नियमानुसार जो कार्रवाई करनी है वो की जाएगी। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग नगर के प्रतिनिधि हैं और आपलोग चाहेंगे तो नगर स्वच्छ व सुंदर रहेगा, पालिका का वाहन सुबह कचरा उठाने जाता है तभी आपलोग अपने दुकानों के कचरे को उन्हें देवें, वहीं जो दुकान सुबह 9 बजे के बाद खुलती है अगर वो भी चाहेंगे तो कचरा उठाने शाम को वाहन भेजा जा सकता है। यातायात को सुव्यवस्थित करने नगर के प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में प्रशासन के सहयोग की बात कही, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने एक हफ्ते के भीतर ही अतिक्रमण पर कार्रवाई की बात कही है, वहीं मीडिया के माध्यम से नगरवासियों से अपील की है कि जल्द ही अतिक्रमण हटा लें ताकि नगर की व्यवस्थाओं को साथ ही यातायात व्यवस्था को भी ठीक किया जा सके। वहीं कंचनपुर चौक, मसानिया चौक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एनएच पहुंचने से पहले नियमानुसार ब्रेकर बनाने हेतु एसडीएम ने निर्देशित किया है साथ ही यातायात हेतु चौक चौराहों में सिग्नल लाइट की भी व्यवस्था की बात यातायात पुलिस द्वारा कही गई। उक्त बैठक में पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब भाई, नोटरी/अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, अमन डालमिया, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, मनीष कथूरिया, बंटी जिंदल, जितेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button