
KK Song: KK के इस गाने ने रुला दिया था Salman Khan-Aishwarya Rai को, करोड़ों फैंस भी नहीं रोक पाए आंसू
Singer KK Song: कल यानी मंगलवार 31 मई को मशहूर सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) का निधन हो गया है. वो कोलकाता में कॉन्सर्ट कर रहे थे जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने अपने बेहतरीन करियर के दौरान कई सुपरहिट गाने गाए. उनकी सिंगिंग की खास बात ये थी कि वो अपनी आवाज से फैंस को इमोशनल कर देते थे. केके (KK) की आवाज में एक दर्द था, जिसे दर्शक भी महसूस करते थे. उनका गाया हुआ सुपरहिट सॉन्ग तड़प-तड़प भला कौन भूल सकता है. ये गाना फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) का था जिसे सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर फिल्माया गया था.