
कश्मीर में आतंकियों ने फिर एक हिंदू को मारी गोली, दो दिन में दूसरी हत्या
श्रीनगर:
आतंकवाद का गढ़ बन चुके जम्मू-कश्मीर हिंदू कर्मचारियों के टारगेट किलिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे दिन एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या कर दी. आतंकियों ने गुरुवार को कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले के बाद बैंक मैनेजर विजय कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि विजय कुमार कुलगाम के मोहनपुर में क्षेत्रीय देहाती बैंक में तैनात थे. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. आतंकियों ने गुरुवार सुबह उनके दफ्तर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
दो दिन पहले महिला शिक्षक की कर दी गई थी हत्या
इससे पहले कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षिका की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि आतंकियों ने कुलगाम गोपालपोरा इलाके में स्थित हाई स्कूल में एक महिला शिक्षिका पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी घटना में वह गंभीर रूप घायल हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत शिक्षिका का पहचान रजनी बाला के रूप में हुई है. वह जम्मू के सांबा की रहने वाली थी.
ऑफिस में घुसकर राहुल भट्ट की भी कर दी गई थी हत्या
इससे पहले बडगाम जिले के एक तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात राहुल भट्ट को आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी. राहुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के वक्त उनका निधन हो गया था. इसके बाद देशभर में कश्मीरी पंडितों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.