
प्रेमिका ने आठ बार शादी के लिए हां की तब टॉवर से उतरा प्रेमी
फिरोजाबाद। मटसेना थाना क्षेत्र के एक गांव के पास स्थित बिजली के टॉवर पर बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे विकास निवासी थाना रामगढ़, गांव चनौरा चढ़ गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और उतारने का प्रयास शुरू हुआ। क्षेत्र की बिजली भी कटवा दी गई। पर, सब नाकाफी रहा। आखिरकार जब प्रेमिका ने आठ बार शादी करने के लिए हामी भरी तब जाकर वह रात करीब 11 बजे नीचे उतरा।
थानाध्यक्ष मटसेना संजुल पांडेय ने बताया कि युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस पहुंची। काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी युवक नहीं उतरा। हादसे की आशंका को देखते क्षेत्र की बिजली कटवा दी गई। न मानने पर प्रेेमिका को बुलाया गया। उसने जब आठ बार शादी के लिए हां की तब जाकर किसी तरह विकास उतरा। नीचे उतरने के बाद उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। युवक वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह स्नातक का छात्र है।