भूखे बच्चों के रोने से नाराज मां ने की बेटा-बेटी की हत्या, खेत में जला दिए शव

नांदेड. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के नांदेड जिले के एक गांव में एक मां ने अपनी नवजात बेटी और 2 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्‍या कर शवों को खेत में जला दिया. महाराष्‍ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने इस मामले की जानकारी शुक्रवार को दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला धुरपदा बाई गणपत निमलवाड़ (30) ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर बच्‍चों के शवों को जलाया. इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला धुरपदा बाई भोकर तालुका के पांडुरना गांव में रहती है, जहां उसने 31 मई और 1 जून को ये हत्‍याएं कीं थीं. आरोपी महिला ने पहले अपनी नवजात बेटी अनुसूया जो मात्र 4 माह की थी, को गला दबाकर मार डाला. अगले दिन उसने अपने बेटे दत्‍ता की हत्‍या की. पुलिस का कहना है कि बेटा भूखा था और वह मां से खाना मांग रहा था, इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा. ऐसे में मां धुरपदा बाई ने उसे भी गला दबाकर मार डाला.

खेत में जला दिए शव, मां और भाई भी बने आरोपी
आरोपी महिला धुरपदा बाई ने बेटी और बेटे के शवों को खेत में जला दिया. इस काम में उसकी मां कोंडाबाई राजमोद और भाई माधव राजेमोद, दोनों मुखेड तालुका निवासी ने मदद की थी. पुलिस ने इन दोनों को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button