किसनो ने शासन प्रशासन से कहा बिके हुए मक्का के राशि को जल्द से जल्द भुगतान कराए–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.6.22
किसनो ने शासन प्रशासन से कहा बिके हुए मक्का के राशि को जल्द से जल्द भुगतान कराए–
पखांजुर—
छत्तीसगढ़ किसान सभा द्दारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पखांजुर को एक ज्ञापन सौंपा गया ! पखांजुर का मक्का व्यापारी सुमन राय ने रबी फ़सल का मक्का अपने एजेंटों द्दारा परलकोट के हजारों किसानों से ख़रीदा और उसका भुगतान नहीं किया,इस तरह से ठगी का शिकार हुए परलकोट के ये किसान पिछले 10 दिनों से शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि व्यापारी से वसूली कर हमें हमारा मक्के का भुगतान करवाएं,इसी मुद्दे पर आज छत्तीसगढ़ किसान सभा पखांजुर ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया और मांग की है कि सरकार इन किसानों का भुगतान जल्द से जल्द करवाए ताकि किसान खरीफ़ की फ़सल कर सके ! ज्ञापन देते समय छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य समिति सदस्य बासुदेव दास,महेश्वर शर्मा,सुभाष मल्लिक,सुमन्त मुंशी,सुधीर मंडल,अखिल मंडल उपस्थित थे !आज छत्तीसगढ़ किसान सभा द्दारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पखांजुर को एक ज्ञापन सौंपा गया ! पखांजुर का मक्का व्यापारी सुमन राय ने रबी फ़सल का मक्का अपने एजेंटों द्दारा परलकोट के हजारों किसानों से ख़रीदा और उसका भुगतान नहीं किया,इस तरह से ठगी का शिकार हुए परलकोट के ये किसान पिछले 10 दिनों से शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि व्यापारी से वसूली कर हमें हमारा मक्के का भुगतान करवाएं,इसी मुद्दे पर आज छत्तीसगढ़ किसान सभा पखांजुर ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया और मांग की है कि सरकार इन किसानों का भुगतान जल्द से जल्द करवाए ताकि किसान खरीफ़ की फ़सल कर सके ! ज्ञापन देते समय छत्तीस किसान सभा के राज्य समिति सदस्य बासुदेव दास,महेश्वर शर्मा,सुभाष मल्लिक,सुमन्त मुंशी,सुधीर मंडल,अखिल मंडल उपस्थित थे !