क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

10 किलो गांजा सहित दो युवती गिरफ्तार गांजा बेचने की फिराक में पकड़े गए

सूरजपुर-आपकी-आवाज़
मोहिबुल हसन(लोलो)
*नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
*10 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।*
.* पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 12 से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23.06.2022 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संजयनगर महावीरपुर में दो युवती भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम संजयनगर महाबीरपुर में घेराबंदी कर अंजु पैंकरा पिता संतराम उम्र 27 वर्ष एवं योगिता पैंकरा पिता संतराम पैंकरा उम्र 23 वर्ष निवासी कोतबा सुकवासीपारा, चौकी कोतबा, थाना बागबहरा जिला जशपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है, जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई वरूण तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा, दीपक सिंह, रमेश कसेरा, महिला आरक्षक प्रमिला कुजूर व सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button