
रायपुर । पुलिस ने रायपुर के एक्सिस बैंक में हुए 16 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी मामले में दो बैंक मैनेजर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये ठगों में दो आरोपी तेलंगाना के हैं…पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 84 लाख 95 हजार की नगदी भी जब्त की है…. दरअसल, दो दिन पहले ही मुजगहन थाना में एक्सीस बैंक के कलस्टर हेड बी आनंद ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि छत्तीसगढ़ राज्य कृर्षि मंडी बोर्ड के बैंक खाते से सतीश वर्मा, चंद्रभान सिंह व गुलाम मुस्तफा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी चेक बुक के माध्यम से करीब 60 करोड़ रूपए अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कराए थे।
इतनी बड़ी मात्रा में करोड़ो की ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बारीकी से जांचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये। तकनीकी आधार पर पुलिस ने एक्सिस बैंक के एकाउंट से आरोपियों के खातों में रुपये ट्रांसफर किये गये एकाउंट नंबर का मिलान कर बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की गई…पूछताछ के बाद सायबर सेल और क्राइम की टीम को अहम जानकारी मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम बनाकर हैदराबाद से 2 और रायपुर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…
दो बैंक मैनेजर ने दिया अंजाम
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोटक बैंक के मैनेजर गुलाम मुस्तफा और एक्सीस बैंक के मैनेजर संदीप रंजन दास के साथ मिलकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिए थे। इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड तेलगांना निवासी सत्यनारायण वर्मा और सांई प्रवीण रेड्डी दोनों आरोपी खुद को शासकीय विभाग में अच्छी पहचान वाला बताते थे और दोनो ही बैंक मैनेजर बनकर मंडी बोर्ड में अधिकारियो से मिलकर एक्सीस बैंक में खाता खुलवाया और इसी दौरान मंडी बोर्ड की चेकबुक फर्जी तरीके से हासिल करके फर्जी लेटरपेड से पत्र जारी कर सारे पैसे कई अलग-अलग बैंको में ट्रांसफर करने के लिए कहा…