एंकर रोहित रंजन के मामले में रिपोर्टर ने पूछा सवाल, सादी वर्दी में आए पुलिसवाले की देखें दबंगई

छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने आज (मंगलवार को) Zee News के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को अरेस्ट करने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मी सादी वर्दी में सुबह 5 बजे एंकर रोहित रंजन के घर पहुंच गए. इन पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में देख सिक्योरिटी गार्ड ने रोका लेकिन वो नहीं रुके. छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मी जबरन एंकर रोहित रंजन के घर में घुस गए. छत्तीसगढ़ पुलिस कई घंटे तक एंकर रोहित रंजन के घर पर मौजूद रही. पुलिसकर्मियों ने एंकर रोहित रंजन के घर को तहस-नहस कर दिया. इस बीच, जब Zee News के रिपोर्टर राजू राज ने सादी वर्दी में मौके पर मौजूद छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मी से उसके आईडी कार्ड के बारे में पूछा तो वो भड़क गया और रिपोर्टर के साथ हाथापाई पर उतर आया.

वीडियो में देखें पुलिसकर्मी की गुंडई

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रिपोर्टर सादी वर्दी में मौजूद छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मी से पूछता है कि आप कौन हैं? कहां से आए हैं? तो वो दबंगई पर उतर आता है और कहता है, ‘नहीं…नहीं बताऊंगा.’ इसके बाद रिपोर्टर ने कहा कि आप आईडी कार्ड दिखाइए तो छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मी ने कहा कि हम क्यों दिखाएं? हम नहीं दिखाएंगे. हम दिखा दिए, जिसको दिखाना था.

आईडी कार्ड नहीं दिखाने पर अड़ा पुलिसकर्मी

गौरतलब है कि आईडी कार्ड के बारे में पूछे जाने पर छत्तीसगढ़ पुलिस का कर्मी आगबबूला हो गया और हाथापाई करने के लिए रिपोर्टर की तरफ बढ़ने लगा. वीडियो में वो कहता नजर आ रहा है कि हम आईडी कार्ड नहीं दिखाएंगे.

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

बता दें कि जब छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठाया. एंकर रोहित रंजन ने ट्वीट किया, ‘बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है.’

हालांकि इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button