सायबर ठग को पुलिस ने बिहार से धर-दबोचा शिक्षक के खाते से उडाये थे 3 लाख रूपये

आपकी-आवाज़
मोहिबुल हसन (लोलो)
सायबर ठग को भटगांव पुलिस ने बिहार से धर-दबोचा शिक्षक के खाते से उडाये थे 3 लाख की रकम.
सुरजपुर =सुरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर घोघरापारा के स्कूल शिक्षक से आनलाईन ठगी व धोखा धडी एव फ्राड के मामले में पुलिस ने आरोपी को बिहार से धर-दबोचने मे सफलता हासील की ।
मिलि जानकारी के अनुशार पुलिस ने आरोपी के पास से दस हजार रूपए नगदी सहित दो एटीएम व एक मोबाईल फोन बरामद किया है. *इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के स्कूल शिक्षक प्रेमसाय सिंह भटगांव थाने में आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराया कि 16 मई को मोबाईल फोन के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बोला कि आपका एटीएम ब्लाक हो गया है, मैं बैंक से बोल रहा हूँ अपना खाता नम्बर बताईये एटीएम को अनब्लाक कर देता हूँ तब शिक्षक प्रेमसाय सिंह उस व्यक्ति के झांसे में आकर अपना खाता नम्बर अज्ञात व्यक्ति को बता दिया, अगले दिन बैंक जाकर अपने एटीएम कार्ड के संबंध में पता किया तो एटीएम ब्लाक था धोखाधड़ी होने की शंका पर उसने अपने खाता को ब्लाक करवा दिया और बैंक जाकर अपने खाता को अनब्लाक करवाकर 50 हजार रुपए आहरण किया तब मोबाईल में मेसेज आया कि इसके खाता नम्बर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 5 रुपये 10 रुपये, 99900 रुपये, 99901 रुपये, 99902 रुपये एवं एटीएम से 20-20 हजार रुपये कुल 3 लाख 19 हजार 738 रुपये को  धोखा-धड़ी कर आहरण किया गया ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भटगांव धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृृष्ण साहू ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने को थाना प्रभारीयो को निर्देश देते पुलिस टिम रवाना किये ।
जहा बडी मसक्कत के साथ भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया।
प्रार्थी के एकाउन्ट से रकम ट्रान्सफर की जानकारी बैंक से प्राप्त किया. बैंक डिटेल व केवाईसी के आधार पर पुलिस को रकम ट्रान्सफर करने वाले बैंक एकाउन्ट का पता चला कि वह भारतीय स्टेट बैंक चंदन ब्रांच भागलपुर बिहार का है. जिसके बाद पुलिस की टीम बिहार रवाना हुई और मामले के आरोपी शंकर नंद पाण्डेय पिता स्व. कृष्णा पाण्डेय 26 वर्ष अशोकनगर, कंकड़बाग, जिला पटना बिहार निवासीस को पकड़ा. पूछताछ पर आरोपी ने आनलाईन ठगी करना एवं आनलाईन ठगी के माध्यम से अपने खाता में 319738 रुपये ट्रान्सफर कर खाता से 45 हजार रुपये आहरण कर खर्च करना बताया. आरोपी के द्वारा ठगी की गई राशि में से 274738 रुपये को अलग-अलग खातों में ट्रान्सफर किया था पुलिस ने उन सभी खातों को होल्ड करा दिया है जिससे की प्रार्थी की रकम उसे वापस मिल सके. कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एएसआई विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, आरक्षक ताराचंद यादव, रौशन सिंह, युवराज यादव व विनोद सारथी सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button