*Big Breaking – अगर आपके भी बच्चे पढ़ते है कार्मेल स्कूल में तो हो जाइए सावधान…*

रायगढ़ : स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। अभिभावक अपने बच्चों को वहां भविष्य संवारने के लिए भेजते हैं मगर जब उसी स्कूल के शिक्षक ही हैवानियत पर उतर आयें तो कल्पना की जा सकती है, इससे बच्चों की मनोदशा पर क्या प्रभाव पड़ेगा। एक ऐसा ही मामला शहर के कार्मेल कान्वेंट स्कूल में सामने आया है जहां नर्सरी में एडमिशन लेने वाले एक ढाई साल के मासूम बच्चे को टीचर ने इस कदर पीटा कि उसके गाल में सूजन आ गये हैं। इस बात की शिकायत जब बच्चे के पिता ने स्टाफ से की तो उन्हें दो टूक कह दिया गया है कि अपने बच्चे का टीसी लेकर चले जाओ।

ऐसे में पीड़ित बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत कलेक्टर , एसपी व डीईओ से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। शहर के नामचीन शिक्षण संस्थाओं में शुमार कार्मेल कान्वेंट स्कूल अक्सर किसी न किसी विवादों में फंसा रहता है। कभी अपने तुगलकी फरमान तो कभी बच्चों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आते रहते हैं। इस बार भी यहां एक बच्चे के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किये जाने की शिकायत दर्ज करायी गई है। दरोगा पारा निवासी विधान गांधी ने शिकायत में बताया है कि उसका बेटा पार्थ गांधी उम्र 2 वर्ष 8 माह कार्मेल कान्वेंट स्कूल में नर्सरी बी का छात्र है।आज उसे स्कूल की छूट्टी के समय लेने गया तब उसके गाल पर सूजन व मारने के निशान थे। वह प्रताड़ना से बहुत ज्यादा डरा व सहमा हुआ था। पूछने पर इशारा करते हुए बताया कि मैडम ने मारा है। ऐसे में जब मैडम से जाकर पूछा कि क्या बात है तो उलटे वह भड़क गईं और कहने लगीं कि कोई बात नहीं है, आप टीसी व बच्चे को ले जाईये। इस पर विधान गांधी अपने बच्चे को लेकर स्कूल के ऑफिस पहुंचा और वहां की प्रभारी शैली मैडम को इसकी सूचना तो उन्होंने भी समस्त स्टाफ को एकत्रित करते हुए बच्चे व टीसी दोनों को ले जाने की बात कही और धमकी देने लगीं कि आपके घर के और भी बच्चे पढ़ रहे हैं फिर देख लेना। इस घटना से एक ओर जहां मासूम बच्चा डरा – सहमा है। क्या कहते हैं डीईओ
मामले की शिकायत मिली है । इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई है । कल टीम स्कूल जाकर इसकी जांच करेगी : आरपी आदित्य डीईओ रायगढ़

मासूम को टीचर ने इस कदर थप्पड़ जड़ा की चेहरे पर निशान पड़ गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button