‘एलियन ने मुझे और मेरी पत्नी को किया किडनैप, हेलमेट पहनाया और दिमाग में डाउनलोड कर दिए रहस्य’, इस शख्स ने किया अजीबो गरीब दावा
वॉशिंगटन। हमारे देश और विदेशों में भी एलियन को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। लोग अजीबो गरीब बयान और तर्क देते रहते हैं। हमेशा कॉन्सपिरेसी थ्योरी निकल कर आती रही हैं। अब एक शख्स ने हैरान करने वाला दावा किया है। डॉ. लुईस तुरी का दावा है कि 1991 में उन्हें और उनकी पत्नी को एलियन ने किडनैप कर लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी ब्रिगिट के पेट में पल रहे बच्चे को एलियन ने पेट काट कर बाहर निकाल दिया और कुछ लगाया जिससे उसका पेट तुरंत जुड़ गया।
डॉ तुरी कहते हैं कि एलियन ने उनके सिर पर एक हेलमेट लगाया और दुनिया के रहस्य और चीजों का आकलन करने का हुनर डाल दिया। उन्होंने कहा कि 9/11 के साथ-साथ दुनिया की कई चौंकाने वाली घटनाओं को उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने दावा किया कि FBI भी उन्हें अपने साथ ले गई थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह हमले में शामिल हैं। ये बातें डा. तुरी ने एक डॉक्यूमेंट्री में कही थीं।
इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘कॉन्टैक्टी: ए कन्वर्सेशन विद डॉ. तुरी’ था। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे परमात्मा ने छुआ था। मैं आज तक ये नहीं समझ सका कि मुझे शाप मिला है या फिर वरदान मिला है। क्योंकि मुझे जो शक्ति मिली है वह भविष्यवाणियों के मामले में बहुत ठोस है।’ डॉ. तुरी 1984 में फ्रांस से अमेरिका आ गए थे। उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को दूसरी जगह शरण लेनी होगी।