
संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं संचालक लोक शिक्षण से भेंट
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार क्षेत्र अंतर्गत धौंराभांठा में शासकीय महाविद्यालय हेतु आज दिनांक 11.07.2022 को एस.पी.गुप्ता पूर्व महासचिव शिक्षा संघ शिक्षाविद् एवं समाज सेवी नया रायपुर इन्द्रावती भवन में संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा डा.डी.एस.जगत से भेंट कर धौंराभांठा में खुलने वाले नवीन शासकीय महाविद्यालय के लिये जिलाध्यक्ष रायगढ़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा अनुमोदित अस्थायी भवन एवं भवन हेतु प्रस्तावित भूमि एवं अन्य जानकारी दी।
संयुक्त संचालक महोदय ने सभी जानकारी को ओके कहते हुए कहा कि सर्वे प्रश्चात जल्द ही दो वर्ष के अन्दर कालेज की नई विल्डींग के लिये लोकनिर्माण विभाग को भवन निर्माण हेतु दिया जायेगा।
इन्द्रावती भवन में ही श्री गुप्ता ने श्रीमान लोक शिक्षण संचालक श्रीमान सुनील कुमार जैन जी से भी मिला और तमनार विकास खण्ड के एक मात्र कृषि संकाय वाले उच्चत्तर माध्यमिक शाला महलोई जहां गत् 11 वषों से कृषि के व्याख्याता नहीं होने एवं विषय शिक्षक का पद ही श्रृजन नहीं होने की बात संचालक महोदय को बताया साथ ही जिलाध्यक्ष रायगढ़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के माध्यम से पूर्व में ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी संचालक लोक शिक्षा रायपुर ने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि इस बार आपका मांग अवश्य पूरा होगा।
अपने व्यस्त कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने उपसंचालक शिक्षा ( शिक्षक नियुक्ति) सनत वर्मा एवं उपसंचालक आसुतोष चावड़े से भी मिले किसी कारण से कुछ अभ्यार्थियों द्वारा डाकुमेंट भेरीफिकेशन नहीं होने पर चर्चा किया।
उपसंचालक महोदय ने कारण सहित आवेदन करने को कहा।
शुरू से आखिरी तक पूरे कार्यक्रम मेंं क्षेत्र के एकमात्र पत्रकार श्री अशोक सारथी उपस्थित रहे एवं उनका पूरा योगदान रहा।
