
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढोत्तरी दर्ज की गई है। प्रदेश भर में मंगलवार को कोरोना के 385 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक की मौत हुई है। इस वर्ष फरवरी के बाद से सर्वाधिक केस मिले हैं।
सोमवार को 12 हजार 626 सैंपल जांच में 385 लोग पाजिटिव मिले हैं, जो 24 जिलों के हैं। सर्वाधिक रायपुर में 69 केस मिले हैं। प्रदेश में 1900 एक्टिव केस हैं, जिसमें सर्वाधिक 348 दुर्ग के शामिल हैं। रायपुर में 336 सक्रिय केस हैं।