
जांजगीर। प्रदेश स्तरीय पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का महासम्मेलन 17 जुलाई को राजीव भवन रायपुर में आयोजित की गई है।
कार्यक्रम के संबंध में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश बने 21 साल हो गए जिसमें 15 सालों तक भाजपा सत्तासीन थी और लगातार स्थानीय लोगों का शोषण ही किया गया। वहीं 2018 में कांग्रेस सरकार में आई और केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व देते हुए माननीय भूपेश बघेल को जो तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी थे को मुख्यमंत्री कमान सौंपी। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद से ही प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए भी प्रदेश के मुखिया ने हमेशा बेहतरी के लिए कार्य किया है। वहीं भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही प्रदेश में रोजगार के अवसर भी पैदा हुए। डॉ चंद्राकर ने आगे बताया कि 17 जुलाई के महासम्मेलन में जहां पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, वहीं प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें है। डॉ चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता करने की पेशकश जब माननीय भूपेश जी से की गई तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सुबोध मंडल, रविन्द्र चौबे, डॉ शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत सहित छत्तीसगढ़ शासन के सभी सम्मानीय मंत्री, विधायक, निगम-मंडल के अध्यक्षगण विशेष अतिथि होंगे। डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच पिछड़ा वर्ग के हित में कार्यक्रम को सफल बनाएं।