
एलॅन्स पब्लिक स्कूल में कारगिल स्मृति शौर्य दिवस मनाया गया
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स पब्लिक स्कूल में कारगिल स्मृति शौर्य दिवस मनाया गया*
बेमेतरा = प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में बहादुर भारतीय सैनिकों के रणकौशल की विजय गाथा को नमन करते हुए विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
*आज स्कूल प्रांगण में शहीदों को श्रद्धाजंलि देने बहादुर सैनिको द्वारा किए गए कारगील युद्ध में सर्वाच्च बलिदान को याद करने, राष्ट्र की अखण्डता को बनाए रखने तथा देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले को याद करते हुए कक्षा बारहवी के वाणिज्य संकाय से उच्च अंक हासिल की कु. यश्वी राठी, हेड ब्वाय, हेड गर्ल तथा सांस्कृति सचिव ने अमर जवान शहीद वेदी पर पुष्पांजली अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
*प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने कहा कि ’’ कारगिल विजय दिवस माँ भारती की आन, बान और शान का प्रतीक है। हम अपनी मातृ भूमि के सम्मान पर आंच आने नहीं देगें, मातृ भूमि का अपमान नहीं सहेंगे, उन्होंने कहा कि ऐसा जज्बा मै अपने प्रत्येक विद्यार्थियो में देखना चाहता हूँ। सभी छात्रों में देशभक्ति का भाव जगाना सभी शिक्षकों का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है और यह देश की हमारी शिक्षा प्रणाली में सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन है।
*स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा ने कहा कि ’’ देश सेवा या राष्ट्र प्रेम का मतलब केवल सीमा रेखा में जाकर विरोधियों से युद्ध करना जरूरी नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जो भी काम करते है जैसे – डॉक्टर , इंजीनियर, शिक्षक, पुलिस, मजदूर, किसान सभी अपनी – अपनी भूमिकाओं को ईमानदारी से करें तो यही राष्ट्र भक्ति कहलाएगी। यह दिन देश की प्रति कर्तव्य को याद दिलाता है वह हमे सिखता है कि हमें अपने देश के लाड़ले वीरों का सदा सम्मान करना चाहिए हमें उनपर गर्व है।
* विजय दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कु. श्वेता बघेल व साक्षी कश्चप ने अपने सारगर्भित विचार प्रकट किए वही कु. अंविता दुबे तथा नेहा पैकरा ने भारत की बेटी मै हूँ और मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन देश भक्ति गीत गाकर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
*इस कार्यक्रम में शहीदों के बलिदान को याद कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा भारत माता की जय तथा वीर शहीद अमर रहे शहीद जवान अमर हो के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनील शर्मा शिक्षक शिक्षिकाएँ विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
